स्थानीय नेतृत्व तैयार करने से गाँव-क्षेत्र की समस्याओं का होगा समाधान : श्यामलाल
1 min read- चौधरी बैरागी निषाद के नेतृत्व में सियराभारी में मोस्ट समाज जोड़ो कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर। विकासखण्ड जयसिंहपुर के सियराभारी गांव में चौधरी बैरागी निषाद के नेतृत्व में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि पिछड़ा वर्ग अभी तक अलग-अलग जातियों में बंटा होने के कारण स्थानीय नेतृत्व तैयार करने में असफल रहा है।
जातिगत बिखराव के कारण आज भी राजनीति में अपनी समुचित भागीदारी प्राप्त न कर पाने के कारण असंख्य स्थानीय समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके समाधान के लिए मोस्ट समाज में एकता कायम कर बहुमत का समाज बनाने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नही है।
इस अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सह संयोजक रणजीत निषाद, महादेव निषाद, अनिल निषाद, जय प्रकाश निषाद, कन्हैया निषाद, राम जियावन, झिंगुरी, हरिराम निषाद, संतराम निषाद, शिवपूजन निषाद, गोविन्द निषाद, जीतेन्द्र निषाद, राजकुमार निषाद, छविलाल निषाद, रामअवध निषाद, द्वारिका प्रसाद, कालीचरण निषाद, वीरेंद्र निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।