दुर्ग जिले का ग्राम पंचायत नगपुरा अनूठा मामला पढ़िये पूरी खबर
1 min read
रिपोर्ट:रघु यादव
दुर्ग:छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नाम पर गबन किये 25000/- जनपद पंचायत दुर्ग के अधीनस्थ ग्राम पंचायत नगपुरा के सरपंच सचिव द्वारा बैठक दिनांक 30.06.2020 को प्रस्ताव क्रमांक 14 एवं प्रस्ताव क्रमांक 8 तथा दिनांक 24.07.2020 प्रस्ताव क्रमांक 2 में कूट रचना कर दिनांक 29.08.2020 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नाम पर ₹25000 गबन कर लिया जब मामले की जांच हुई।
तब साक्ष्य को छुपाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा रोकड़ बही को ही बदल दिया गया।यह बात जांच प्रतिवेदन से प्रमाणित हो गया।
जिसमें स्पष्ट रूप से जांच अधिकारी द्वारा कहा गया कि सरपंच को छत्तीसगढ़ राज पंचायती अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया जाए।तथा सचिव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1960 के नियम 9 तत्काल निलंबित करें।