गांव-गरीब-किसान -महिलाओं के बेहतरी के लिए भूपेश का बजट : सफीक
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद -छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सफीक ने प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में पेश किया गया। बजट पर कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव, गरीब, किसान, महिलाओं के विकास के लिए बजट मे विशेष प्रावधान रखा है। प्रदेश के किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित 35 हजार 161 कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण करने की आज विधानसभा में घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा उपरांत विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित सभी कृषि पम्पों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थायी विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। इस वर्ष प्रदेश में 10 हजार 504 पम्पों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है।
प्रदेश में किसानों द्वारा दो फसल लेने की शुरूआत की गई है, जिससे कृषि पम्पों के विद्युत कनेक्शन की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में लंबित कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने की घोषणा की।