ग्यारह हजार केवी तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
1 min read
बलरामपुर। जिले में बिजली तार में चिपकने से ग्रामीण की मौत हो गई । इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे है। घटना बलरामपुर थाना के दलधोवा गांव की है ।
बताया जा रहा है कि बलरामपुर थाना के दलधोवा गांव में मक्का खेत में 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार बिछाकर जानवरों का शिकार किया जा रहा था। इस दौरान एक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया l जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर बलरामपुर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे है । घटना बलरामपुर थाना के दलधोवा गांव की है ।