मुख्यमंत्री की रेडियोंवार्ता लोकवाणी पैरी उदग्म गौठान में कांग्रेस नेताओं के साथ ग्रामीणों ने सुना
- रेडियोवार्ता के बाद गौठान की निरीक्षण कर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों को दिया गया रोजगार
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियोंवार्ता लोकवाणी की 12 वीं कडी तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर पैरी उदग्म स्थल भाठीगढ स्थित आदर्श गौठान में सुनने के लिए जनपद पंचायत द्वारा जोरदार तैयारी की गई थी इस रेडियोंवार्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, भाठीगढ के सरपंच जिनेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे। चैपाल के बीच पेड के नीचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियोंवार्ता को सुना गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोकवाणी में बालक बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य विषय पर बच्चों और प्रदेशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए।
रेडियोवार्ता के पश्चात आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने आदर्श गौठान का निरीक्षण किया, जहां स्वः सहायता समूह के माध्यम से वर्मी, कम्पोस्ट , दीपावली त्यौहार के लिए गोबर के दिए का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यो को देखकर महिला समूह का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे बधाई दिया। इस दौरान जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार की ग्रामीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है किसानों की तरक्की और खुशहाली से ही समाज में खुशहाली आयेगी। इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में कई अभिनव योजनाए शुरू की गई हे जिसका उन्हे सीधा लाभ मिलने लगा है।
गौठानों के निर्माण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रो में इससे लोगो को लाभ मिल रहा है। यहा हजारों क्विंटल गोबर की खरीदी किया गया है गौठान में महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए सेड निर्माण का भी उन्होने निरीक्षण किया। और श्री ध्रुव ने कहा कि कोरोना काल में भी लाखों ग्रामीणों को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार उपलब्ध कराया है। मनरेगा के काम देश में सबसे पहले प्रदेश में शुरू किया गया। ग्रामीण आर्थिक विकास की दुरी तो निरंतर चली ही है, साथ ही लाखों लोगों को रोजगार मिला है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, तुलसी नागेश, नकछेरा राम धुर्वा, कुंवर सिंह, राजाराम, आशाराम यादव, नेहाल सिंह नेताम, पुष्पा नेगी, गायत्री साण्डे, गौरी वैष्णव, देवकी वैष्णव, राधा बाई, यश कुमारी, निर्मला ध्रुर्वा, रमिन बाई, दुलेश्वरी नेगी, भीमसेन ठाकुर, योगेश कुमार, प्रदीप नागेश सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन लोकवाणी रेडियोेवार्ता कार्यक्रम में शामिल हुए ।