Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकासखण्ड के छैला जंगल में ग्रामीणों ने किया था वन अमले पर हमला, चार आरोपियों को भेजा गया जेल

1 min read
  • शासकीय कार्य पर बांधा डालना ग्रामीणों को पडा महंगा
  • मैनपुर

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत वन परिक्षेत्र इदागांव के छैला जंगल वनभूमि कक्ष क्रमांक 1288 थाना अमलीपदर में 17 जनवरी 2020 को ग्रामीणों द्वारा वन अमला पर हमला करना महंगा पडा. इस पर कार्यवाही करते हुए, चार आरोपियों को धारा 147,149 , 294, 506बी, 323, 427, 186, 353 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है.

आरोपी भजन मरकाम पिता नेतुराम मरकाम उम्र 65 वर्ष, जयराम मरकाम पिता नेतुराम मरकाम, उम्र 65 वर्ष, तीलचन्द्र यादव पिता घेनूराम यादव उम्र 40 वर्ष , चैनंिसह कमार पिता सुकलाल कमार उम्र 23 वर्ष शाकिन घुमरापदर थाना अमलीपदर विकासखण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद निवासी को जेल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार 17/01/2020 को वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव (देवभोग ) महादेव कन्नौजे के हमराह सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बिम्बाधर यदु , केशुलाल यदु, सोहन ठाकुर, खिलेश नागरची, लम्बोदर सोरी, दिनेशंचन्द्र पात्र तथा सुरक्षा श्रमिक इतराम नागेश, डिगर साहू, परदेशी प्रधान, वन अमला सभी मिलकर कक्ष क्रमांक 1288 में वृक्षारोपण कार्य करने का कार्य शासन द्वारा स्वीकृत हुआ था, जिसका क्षेत्र तैयारी कर रहे थे तभी जयराम गोंड के साथ 10 -15 अतिक्रमणकारियों महिला पुरूष सहित एक राय होकर हाथ में रखे डंडा से चैकीदार तथा वनकर्मीयों पर हमला करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुचाए.

शासकीय वाहन सी.जी 02 ,5144 के सामने बडे कांच एंव पिछे के विंडो कांच को डंडा से मारने से नुकसान पहुचाया. घटना को कई लोगो ने देखे व छुडवाए है. आरोपियों का यह कृत्य अपराधा धारा 147, 149, 294, 506बी, 323, 427, 186, 353 भादवीय का पाए जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था, आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर आज 04 सितम्बर को आरोपियांे को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है ।

शासकीय कार्य पर बाधा डालना पडा महंगा

ग्रामीणों को वन अमले पर हमला करना और शासकीय कार्यों में बाधा डालना महंगा पड़ गया। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होने का भी दावा किया है। मामला मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर थाना क्षेत्र के छैला गांव का है, अमलीपदर पुलिस ने आज जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन पर वन विभाग के अमले पर हमला करना और शासकीय कार्यों में बाधा डालने का आरोप है। बीते 17 जनवरी को विभागीय अमला कक्ष क्रमांक 1288 शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण की तैयारी करने गया था। उस समय इन लोगों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर अमले पर हमला बोल दिया था। विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *