Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीणों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन – कीचड़ और दलदल युक्त सड़क में ग्रामीणों ने किया धान की पौधों की रोपाई

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दूरस्थ वनाचंल में बसे ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के आश्रित ग्राम धौराझोला के ग्रामीणों द्वारा वर्षो से पक्की सड़क की निर्माण की मांग किया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों की इस गंभीर मांग की तरफ अब तक न तो ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान दिया गया न ही जनपद पंचायत द्वारा जिसके कारण इस दलदल कीचड़ से सराबोर मार्ग में आए दिन ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

सैकड़ों ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राए इस दलदल मार्ग से आना जाना करने मजबूर हो रहे हैं । कई बार स्कूल आते समय सड़क में फिसल कर गिर जाने से स्कूल छात्र-छात्राए के कपड़े तक खराब हो जा रहे है और ग्राम पंचायत द्वारा मुरूम और मिट्टी डाला गया है जिससे बारिश के इन दिनों में यह सड़क पूरे कीचड़ से लथपथ हो गया है ग्रामीणों को पैदल चलने में दिक्कत हो रही है। कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चूके हैं । ग्रामीणों ने अपने मांग को पूरा करने कीचड़ युक्त सड़क में धान की रोपा पौधा लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है साथ ही इस मामले से गरियाबंद जिले के कलेक्टर को अवगत कराने ग्रामीणों द्वारा पत्र लिखा गया है। ग्रामीणों ने बताया ग्राम मुड़गेलमाल के आश्रित ग्राम धौराझोला की जनसंख्या 300 के आसपास है और ढाई से तीन कि.मी. यह सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ है।
क्या कहते है सचिव

ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के सचिव अशोक महंती ने बताया इस सड़क में सीसी रोड़ निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है कार्य स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य करवाया जायेगा।