भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाने लामबंद हुए ग्रामीणों ने प्रशासन को दिए अल्टीमेटम
1 min read- रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद
- 21 मार्च तक नहीं हटाने पर उग्र भूख हड़ताल की चेतावनी
गरियाबंद। ग्राम पंचायत हरदी के भ्रष्ट रोजगार सहायक शंकरलाल धुर्वा को हटाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत हरदी के ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 21 मार्च तक रोजगार सहायक को हटाने की अल्टीमेटम दिया है।
21 मार्च तक नहीं हटाने जाने पर ग्रामीणों ने उग्र हड़ताल और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हरदी के पदस्थ रोजगार सहायक शंकरलाल ध्रुवा को हटाने को लेकर लगातार ग्रामीण मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों में रोजगार सहायक के विरुद्ध मनरेगा के तहत फर्जी मस्टरोल तैयार कर अपने परिवार वालों को लाभ दिलाने की शिकायत की गई थी।
जनपद पंचायत गरियाबंद के जांच की जाने पर शिकायत सही पाई गई जांच में खुलासा हुआ कि रोजगार सहायक पुत्र हरीश बंजारे खेतेश्वर बंजारे और पुत्रवधू कुंती बाई बंजारे सहित गांव के कुछ और लोगों की फर्जीवाड़ा मस्टरोल तैयार कर मनरेगा की पैसे की बंटवारा किया गया। इसके बाद भी किसी प्रकार की विरुद्ध उस की कारवाही नहीं करी गई ग्रामीणों ने बताया कि जांच में रोजगार सहायक मनरेगा में अलग-अलग कार्यों में फर्जी मस्टररोल बनाकर अपने परिजनों के लगभग राशि 13114 रुपए की राशि निकाल ली गई। इसके अलावा कई ग्रामीण के फर्जी नाम जोड़ कर भी सरकारी राशि की बर्बाद किया है।
15 जुलाई 2020 में जनपद पंचायत की टीम ने इसकी जांच पर पुष्टि की परंतु दोषी पाए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला पंचायत सीईओ से भी जनपद पंचायत पत्राचार किया परंतु रोजगार सहायक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन को आज अंतिम चेतावनी दी गई है। यदि इसके बाद भी रोजगार सहायक को नहीं हटाया गया तो पूरा ग्रामीण 21 मार्च से उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे।