ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत – पार्वती नागेश
- ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक में ग्रामीणों ने पेंशन नहीं मिलने और गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – ग्राम पंचायत केकराजोर के आश्रित ग्राम खुडमुडी में आज बुधवार को ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित किया गया था। इस दौरान ब्लाॅक समन्वयंक पार्वती नागेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्राम स्वास्थ्य एंव स्वच्छता समिति की बैठक ने ग्राम के ग्रामीणाें ने शासन के महत्वपूर्ण योजना पेंशन योजना में पेशन नहीं मिलने की जानकारी दिया साथ ही गांव में नाली,सी.सी.रोड, पेयजल समस्या से अवगत कराया गया। ग्राम के महिला कौशिल्या बाई कोमर्रा, दोमनी बाई कोमर्रा ने लिखित में आवेदन दिया कि उन्हे ग्राम पंचायत केकराजोर से पिछले 09 माह से पेंशन राशि नही मिला है, जबकि हम लोग सरपंच सचिवों को कई बार पेंशन राशि भुगतान करने की मांग कर थक चुके है।
महिलाओं ने बताया कि पहले उन्हे नगद ग्राम पंचायत के तरफ पेंशन राशि का भुगतान किया जाता था। वहीं ग्राम खुमडी में सी.सी.रोड नही होने के कारण ग्रामीण दलदल कीचड सडक में चलने के लिए मजबूर हो रहे है, हेडपम्प खराब है लेकिन इसका सुधार नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य पंचायत समिति के ब्लाॅक समन्वयंक पार्वती नागेश ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए जो नही मिल पा रहा है। इसकी जानकारी मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी एंव एसडीएम को देकर देकर ग्रामीणों की समस्याआें का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
श्रीमती पार्वती नागेश ने आगे कहा वर्तमान समय कोरोना संक्रमण का समय है। इसलिए हम सब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है साथ ही सभी ग्रामीण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे, बार,बार हाथ धोये मास्क का उपयोग करे उन्होने कहा अभी बारिश प्रारंभ होने वाली है इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पडेगा मौमसी बीमारियों से खुद को बचना है और गांव के सभी लोगो को बचाना है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि पानी उबालकर पिये साथ ही बासी भोजन का उपयोग न करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जयसिंह, मीना बाई, कुमारी बाई, रूपधर, रघुनाथ, दशोदा, लक्ष्मी बाई, पुनम, मितानिन प्रशिक्षक निर्मला सोरी व बडी संख्या में मितानिन तथा गांव के ग्रामीण महिलाए उपस्थित थे ।