Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मैनपुर कला के ग्रामीणों ने 2 दिसंबर को चक्काजाम करने की दी चेतावनी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत मैनपुरकला के ग्रामवासियों ने आज गुरुवार को मैनपुर पहुंचकर एस डी एम के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय एवं थाना मैनपुर में सौंप कर यह जानकारी दिया है कि मैनपुरकला मुख्य मार्ग में पुल निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीण 02 दिसंबर दिन शुक्रवार को नेशनल हाईवे में चक्का जाम करेंगे। इस संबंध में ग्राम के ग्रामीण निहाल नेगी,तनवीर ठाकुर, गज्जू नेगी , प्रेम यादव, धनश्याम साहू, बीरेंद्र राजपूत,लक्ष्मण ध्रुव,दुलेन्द नेगी, हेमलाल नागेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि मैनपुरकला जाने वाला मार्ग में पुल टूट गया है जिसके चलते गांव के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कई बार शासन प्रशासन से पुल निर्माण की मांग कर थक चुके हैं आज मैनपुर तहसील कार्यालय और थाना में पहुंचकर एक ज्ञापन सौपे हैं उन्होंने आगे बताया कि 2 दिसंबर दिन शुक्रवार को नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग मार्ग में मैनपुरकला के पास चक्काजाम करने की आवेदन दिए हैं।

वहीं दूसरी ओर ज्ञात हो कि ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम संबंधी आवेदन देने के बाद शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को चक्काजाम नहीं करने की समझाईश दिए जाने की जानकारी मिल रही है।