Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात

1 min read
  • प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपकर पुल पुलिया सडक हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की मांग किया
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेेस के प्रत्याशी रहे व जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में आज शुक्रवार को राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के सरपंच पंचायत प्रतिनिधि वरिष्ठ मुखिया राजधानी रायपुर पहुचकर गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री एंव गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के आठ पंचायत क्षेत्रों के समस्याआें के समाधान करने की मांग किया। प्रभारी मंत्री द्वारा समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लोगो ने प्रभारी मंत्रीं को सौंपे गये ज्ञापन में मांग किया है कि राजा पड़ाव से गौरगांव मार्ग के मध्य तीन नदियों में पुल निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा बजट में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजी गई है।

  • अडगड़ी नाला, जरहीडिह नाला, बाघ नाल, अविलंब पुल निर्माण ,गौरगांव से घोटियाभर्री मार्ग पर सोदुंर नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण ,राजा पड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत 08 ग्राम पंचायत आते है जिसमे से 03 ग्राम पंचायत ( अड़गड़ी, शोभा, गोना ) में विद्युतीकरण किया गया है बाकी 05 ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों एवं पाराटोला में विद्युतीकरण नहीं किया गया हैे। आश्रित ग्रामों एवं पाराटोला में अविलंब विद्युतीकरण किया जावे।

राजा पड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत एक भी हॉयर सेकेण्ड़ी स्कूल नहीं होने के कारण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकेण्ड्री स्कूल. की मांग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष बजट में शामिल करने हेतु पत्र शासन को भेजी जा रही है पर आज पर्यन्त तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल की सौगात नहीं मिल पा रही है। इसी सत्र में ग्राम शोभा में हॉयर सेकेण्ड़ी स्कूल प्रारंभ किया जावे।

ग्राम भूतबेड़ा में हाई स्कूल,ग्राम शोभा में लम्बे संघर्ष के बाद प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की स्वीकृति मिली, परन्तु आज तक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र संचालित नहीं हो रही है जिससे क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ के क्षेत्र में लाभ नहीं मिल पा रहा है। कृपया अविलंब प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ग्राम शोभा में प्रारंभ किया जावे। क्षेत्र में एक भी बैंक नहीं होने के कारण मनरेगा में कार्यरत हजारो मजदूरों व क्षेत्र के किसानों को 35-40 कि.मी. दूर मैनपुर जाना पड़ता है कभी-कभी मैनपुर में मजदूरा व किसानो को भुगतान समय पर नही मिल पाता है इसीलिए ग्राम शोभा में एक बैंक की स्थापना अविलंब प्रारंभकिया जावें , मैनपुर विकासखण्ड आदिवासी विकासखण्ड है और राजा पड़ाव क्षेत्र में 90 प्रतिशत अधिक आदिवासियों का निवास है क्षेत्र में एक भी आदिवासी बालक छात्रावास नहीं होने के कारण आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में बालक छात्रावास खोलने की मांग की गई है इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनिल मरकाम, ग्राम पंचायत कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम, ग्राम पंचायत भुतबेडा के सरपंच अजय कुमार नेताम, ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, नकुल नागेश, राहुल निर्मलकर, चिमन नेताम, गणेश नेताम व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *