टाईगर रिजर्व उदंती अभ्यारण्य के ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात, विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – टाईगर रिजर्व उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र ग्रामीणों एंव पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनो राजधानी रायपुर पहुचकर गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उन्हे अभ्यारण्य क्षेत्र के समस्याआें से अवगत कराया, साथ ही बताया कि तेन्दुपत्ता संग्रहण कार्य 2003 से अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही वनोपज सग्रहण पर भी रोक लगा दिया गया है , जिसके कारण हजारों परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। उदंती अभ्यारण्य अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में सडक, पुल पुलिया, बिजली लगाने के सबंध में तथा सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार तथा व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा विगत 10 वर्षो से ग्रामीणों को नहीं मिला है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उदंती अभ्यारण्य अंतर्गत, साहेबिनकछार व सभी ग्रामो में बिजली नही लगाई गई है। सोलर संयत्र से कार्य चलाया जा रहा है, लेकिन कही पर सौर प्लेट खराब है। कही बैटरी खराब है, जिसके कारण सौर उर्जा का लाभ नही मिल पा रहा है। लगातार इसकी शिकायत करने के बावजूद क्रेडा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बरसात के दिनो में सर्प बिच्छु, जंगली जीव जन्तुओं का डर बना रहता है।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को अवगत कराया मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में निवासरत लोगो को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार नही मिल रहा है जबकि पिछले 09 अगस्त को इसी टाईगर रिजर्व के धमतरी जिले के पांच, करही, जोरातराई, मसुरखोई, बहीगांव, बरूली को लगभग 14 हजार एकड जंगलो के प्रबंध का अधिकार मिला है। इसी प्रकार के कई समस्याओं से गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को अवगत कराया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, किसान संघर्ष विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक, ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के सरपंच कैलाश नेताम, हरिहर यादव, ललित ओटी, भुजबल मरकाम, जुगेश्वर यादव, सिरमोराम यादव, सुखराम यादव, भोजलाल नागेश, अजय दीवान, राहूल निर्मलकर आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।