Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धरसींवा जनपद पंचायत के ग्राम तेंदुआ के ग्रामीणों ने फिर से खोला सरपंच के खिलाफ मोर्चा

1 min read
  • दोबारा जांच के लिए कलेक्टर से की शिकायत 
  • शिकायतकर्ता द्वारा जितने भी आरोप लगाए गए हैं वह सभी निराधार है- सरपंच 

मांढर। धरसींवा जनपद पंचायत के ग्राम तेंदुआ के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण ने दूसरी बार रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह से लिखित शिकायत कर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर सरपंच, सचिव, के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दे की 4 महीना पूर्व कलेक्टर के आदेश पर धरसीवां जनपद सीईओ ने तीन सदस्यों के टीम गठित कर ग्राम पंचायत तेंदुआ में हुए निर्माण कार्यों की जांच करने का आदेश दिया था । टीम के सदस्यों द्वारा बाकायदा निर्माण कार्यों का जांच भी किया गया है। लेकिन चार महीना बीतने के बाद भी जांच सदस्यों द्वारा अभी तक जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को नहीं दी गई है। इसी के चलते शिकायतकर्ताओं ने दोबारा जांच के लिए रायपुर कलेक्टर को आवेदन प्रेषित किया है।

शिकायतकर्ता गोविंद शर्मा, कैलाश साहू, लेखू राम साहू, परमेश्वर साहू, रामकुमार, बलराम यदु, उमाशंकर, यशवंत व अश्वनी शर्मा का आरोप लगाया है कि तेंदुआ गांव के सरपंच छगनू राम साहू द्वारा जितने भी काम कराए गए हैं, जिसमें शौचालय निर्माण, सीसी रोड , आंगनवाड़ी में रनिंग वाटर ,पचरी मरम्मत , नाली निर्माण सर्व शिक्षा अभियान की राशि , 14 वें 15 वित्त की राशि के निर्माण सब में भ्रष्टाचार हुआ है।

  • निर्माण कार्य का भुगतान पर निर्माण नहीं दिख रहा

इलाके के दर्जनों शिकायतकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर के लिखित शिकायत में बताया है कि वार्ड नं.- 2 के दया नगर में लाखों रूपये का सी.सी रोड, निर्माण किये जाने का भुगतान ऑन लाईन दर्ज है, किंतु निर्माण नहीं किया गया है। वही नारा मिनी गवराम साहू के घर तक नाली निर्माण का भुगतान भी किया गया है । छायाचित्र भी ऑन लाईन अपलोड किया गया है, किंतु नाली नहीं बनाई गई। शीतला मार्ग निर्माण नही किया गया है, और न ही. मरम्मत किया गया है, किंतु भुगतान किया गया है। भईया पारा में न तो सी.सी. रोड, बनाई गई है, और न ही नाली निर्माण किया गया है, पर उक्त्त कार्य का भुगतान किया गया है।

ग्राम पंचायत तेंदुआ के सरपंच छगनू राम साहू ने कहां कि शिकायतकर्ता द्वारा जितने भी आरोप लगाए गए हैं । वह सभी निराधार है। कलेक्टर के आदेश एक बार निर्माण कार्यों कि जांच हो चुकी है। रही बात अधूरे निर्माण कार्य का कुछ कारणवश रुका हुआ था जिसे पुन शुरू कर दिया गया है।