कन्नौज में जमीन का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर गांव वालों ने बरसाईं गोलियां, जान बचा कर भागे
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला में जमीन का विवाद सुलझाने गई पुलिस के सामने ग्रामीणों के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गांव में बवाल फायरिंग को देखकर पुलिस को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। गांव में बवाल की सूचना के बाद पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से अरोपी फरार हैं। छिबरामऊ कोतवाली इलाके के कूकापुर गांव में एक पक्ष ने सार्वजनिक रास्ते में बोरिंग को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर डायल 112 के सिपाही गांव में विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे थे।
गांव में पुलिस को आते देख ग्रामीणों ने फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों द्वारा हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को देखकर सिपाही को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। सिपाहियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
इसके बाद गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। फायरिंग करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर, बाइक और कार को कब्जे में लिया है।