शिक्षक की मांग को लेकर 40 किलोमीटर बच्चों के साथ ग्रामीणों ने पदयात्रा की शुरू
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में लचार शिक्षा व्यवस्था के कारण आए दिनों पालक ग्रामीण और स्कूली बच्चे जहां एक ओर शिक्षक और स्कूल भवन की मांग को लेकर विकासखंड शिक्षा कार्यालय का घेराव करते नजर आते हैं। वहीं दूसरी ओर मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ बिहड़ वनांचल में बसे ग्राम पंचायत कुचेगा के आश्रित ग्राम भाठापानी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे पालक ग्रामीण स्कूल में शिक्षक की मांग के साथ स्कूल भवन की मांग को लेकर सुबह 9 बजे से भांठापानी से पदयात्रा प्रारंभ कर दिए हैं।
यहां पदयात्रा लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर चुकी है और मैनपुर मुख्यालय पहुंचे विकास खंड शिक्षा कार्यालय घेराव करने पहुंच रही है लेकिन अभी तक बच्चों एवं पालको की मांग को पूरा करने या समझाइश देने कोई भी अफसर नहीं पहुंचे हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।