जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास से नया उपार्जन केन्द्र खोलने का आदेश ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया
- क्षेत्र के किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास जारी है – स्मृति ठाकुर
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के पहल पर मैनपुर विकासखण्ड के झरगाव बना धान उपार्जन केंद्र, किसानों ने बताया था तेतलखूंटी केंद्र में उनके साथ होता था सौतेला व्यवहार। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर की मेहनत रंग लाई,धान खरीदी योजना के नए सत्र के लिए इस बार झरगाव में भी उपार्जन केंद्र खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। झरगाव किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के समक्ष अपनी पीड़ा बताते हुए कहा था कि कुछ दबंगो के चलते तेतलखूंटी उपार्जन केंद्र में उनके गाव वालों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। टोकन काटने से लेकर तौल तक उन्हें परेशान किया जाता था। खरीदी केंद्र तक धान ले जाने के बावजूद उन्हें अपनी बारी के इंतजार में रतजगा करने मजबूर कर दिया जाता था।
समस्या को जानने के बाद स्मृति ठाकुर ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समक्ष 20 अगस्त को मांग पत्र सौंप कर झरगाव को पृथक उपार्जन केंद्र बनाने की मांग किया था, जिसके बाद झरगाव को नए उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति दी गईं। किसानों ने मूख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस सबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि किसानों ने झरगांव में उपर्जान केन्द्र खोलने की मांग किया था इस मांग को प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से किया गया था उन्होने आगे कहा किसानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, और उन्होने नया उपर्जान केन्द्र खोलने के लिए मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री प्रभारी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है ।