Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

8 वर्षों से टुटे रपटा के सुधार के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाते थके ग्रामीण

  • श्रमदान कर सरपंच व ग्रामीणों ने टुटे रपटा के मरम्मत के कार्य में जुटे धान लाने ले जाने में हो रही है किसानों को परेशानी
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – पैरी नदी देहारगुडा में आज से लगभग आठ वर्षों पूर्व खाम्भाठा जाने वाले मार्ग में रपटा भारी बारिश के चलते टुटकर बह गया| इस टुट चुके रपटा के स्थान पर नया पुल निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवन नेताम सहित वर्तमान सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे द्वारा कई बार जिले के आला अधिकारियो और स्थानीय अधिकारियों सहित सांसद, विधायक, मंत्री और तो और मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया जा चुका है| यह रपटा के टुटकर बह जाने से बारिश के पुरे चार माह ग्राम खाम्भाठा व आसपास के ग्रामो के सैकड़ों लोगों को आने जाने में भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है|और तो और छोटे छोटे बच्चे दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं|

  • लगातार ग्रामीणों द्वारा नया पुल निर्माण व रपटा की सुधार की मांग कर थक चुके लेकिन इस गंभीर समस्या की तरफ शासन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं देने पर आज बुधवार को ग्राम पंचायत देहारगुडा के महिला सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, और ग्रामीणों ने श्रमदान कर टुटे रपटा की मरम्मत करने जुट गए|यहा के ग्रामीणों ने बताया कि अभी खेती किसानी में धान कटाई का कार्य युध्द गति से चल रहा है, लेकिन रपटा टुट जाने से बैलगाडी भी गांव तक नही आ पा रही है, जिसके कारण धान लाने ले जाने में किसानों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है|

शासन प्रशासन से गुहार लगाते थके ग्रामीणों ने आखिर श्रमदान कर इस टुटे रपटा की मरम्मत का बीडा उठाया है। आज रपटा निर्माण कार्य मे श्रमदान करने वाले में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, पूर्व सरपंच देवन सिंह नेताम, लभु दीवान, सदाराम दीवान, घनश्याम साण्डे, किर्तन साण्डे, केशर नेगी, लीलाधर दीवान, त्यागी नेताम, लोकेश साण्डे व ग्राम खाम्भाठा के ग्रामीण सुबह से रपटा निर्माण में श्रमदान करते नजर आए ।

विधायक से लेकर स्थानीय अफसर तक कर चुके है टुटे रपटा का निरीक्षण

ग्राम पंचायत देहारगुडा के ग्रामीणों ने बताया कि इस टुट चुके रपटा की शिकायत क्षेत्र के दौरे पर पहुचे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी से किया गया था तो पूर्व संसदीय सचिव श्री मांझी ने टुटे रपटा का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों को नया पुल बनाने के लिए स्टीमेंट तैयार करने का निर्देश दिया था और तो और वर्तमान भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी भी इस टुटे रपटा का निरीक्षण कर चुके है| स्थानीय जनपद के अधिकारी भी समय समय पर टुटे रपटा का निरीक्षण किए है, लेकिन आश्वासन के शिवाय ग्रामीणाें को कुछ नही मिला ।

पंचायत के विकास में शासकीय मद की कमी सबसे बडी समस्या – डिगेश्वरी साण्डे

ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने बताया कि कई बार इस टुटे रपटा के स्थान पर नया पुल निर्माण करने की मांग को लेकर आवेदन दिया जा चुका है|स्थानीय अधिकारियों को भी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ध्यान नही देने के कारण ग्रामीणो ने श्रमदान कर टुटे रपटा का मरम्मत कार्य कर रहे है, जिससे गांव तक धान की फसल को आसानी से लाना ले जाना कर सके। सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने बताया कि ग्राम पंचायत देहारगुडा के विकास कार्यो के लिए अनेक प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजा गया है अभी तक निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है|पंचायती राज में सुव्यवस्थीत सुचारू ढंग से जनकल्याणकारी विकास परख कार्याे के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जारी की जाने वाली आर्थिक व्यवस्था सबसे बड़ा अधार स्तंभ होता है लेकिन हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्रो में विकास कार्यो के लिए पर्याप्त राशि नही मिलने के कारण विकास कार्यो को आगे बढाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है| उन्होने कहा ग्राम पंचायत के विकास के लिए वे हमेंशा संघर्षशील है और ग्राम पंचायत की जनता उन्हे विकास के लिए चुना है इसलिए इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *