वनांचल में बसे ग्राम हर्राभत्तका पहुंची जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम को ग्रामीणों ने बताई समस्या
- लोकेश्वरी नेताम अपने जन्मदिन पर विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम पहुंचकर मनाया जन्मदिन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम आज मंगलवार को दर्रीपारा कोसमी के आश्रित ग्राम हर्राभत्तका जो बीहड वनांचल मे बसा है, और यह विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम है।
इस ग्राम में पहुंचकर जिला पंचायत सभापति लोेकेश्वरी नेताम ने कमार जनजाति के लोगों के बीच जहां अपना जन्मदिन के अवसर पर उन्हे मिठाई वितरण किया साथ ही साल कंबल और महिलाआें को साडी वितरण किया।
साथ ही गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणाें की समस्याओं को सुना इस दौरान ग्रामीणाें ने सडक, पेयजल व बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ध्रुव, ग्राम पंचायत कोसमी द के सरपंच डिगेश्वरी मरकाम, जनपद सदस्य खिलेश्वरी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।