Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को बताईं अपनी समस्याएं, जनसमस्या निवारण शिविर का देवभोग में आयोजन 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल भी शिविर में हुए शामिल

मैनपुर – आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और निराकरण के उद्देश्य से आज देवभोग के हाईस्कूल परिसर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन पर यह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देवभोग विकासखंड के ग्रामीण सुबह से ही पहुंच रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, सभी जिला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिसमें हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया।

शिविर में 623 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मांग के 592 और शिकायत के 31 आवेदन प्राप्त हुए , जिसे निराकृत करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने स्वयं आवेदनों का गंभीरता पूर्वक समाधान करते हुए आवेदकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किये। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लंबित ना हो साथ ही राशन कार्ड जैसे समस्याओं का भी समाधान एक सप्ताह के भीतर करके अधिकारी अवगत कराएं। जनसमस्या निवारण शिविर में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनमती यादव, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी टी आर देवांगन, जनपद सीईओ एम एल मंडावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसमें स्वास्थ विभाग द्वारा प्रिकॉशन डोज भी लगाया गया व निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कर दवाईयां दी गई।

समाज कल्याण, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग व उद्यानिकी विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में गोहरापदर के लंकेश्वरी स्वसहायता समूह, जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह व भाग्य स्वसहायता समूह, त्वासमाल के जय माँ धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह और जय माँ संतोषी स्वसहायता समूह देवभोग प्रत्येक को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा द्वितीय किस्त के 2-2 लाख रुपए का चेक दिया गया। शिविर में मौजूद क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने उक्त चेक समूह के दीदियों को प्रदान किया।