Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुमड़ीबहार पहुंचे सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत तुमड़ीबहार पहुंचे विधायक ध्रुव ने चैपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
  •  बुढ़ादेव मंदिर के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किमी दूर और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में बसा ग्राम तुमड़ीबहार, ठेनही में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव पहुंची तो ग्रामीणों ने जोरदार उनका स्वागत किया। इस दौरान सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने गांव की गलियों में घुम -घुमकर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया। साथ ही गांव में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की समस्याओं से विधायक लक्ष्मी ध्रुव को अवगत कराया विधायक ने जल्द ही शिक्षक नियुक्त करने का आश्वासन दिया।

विधायक ने ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र तुमड़ीबहार में बुढ़ादेव स्थापना स्थल में पहुंचकर पूजापाठ किया। समाजजनों ने मंदिर निर्माण की मांग रखी जिस पर विधायक ने 3 लाख रूपये देने की घोषणा किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भूषण साहू, राजेन्द्र सोनी, अनवर रजा, जितेन्द्र ध्रुव, बलराम ठाकुर, सरपंच सिरधन सोम, नरेश मांझी, डी के यादव, रूपेश, राकेश कश्यप, चुम्मन, महेन्द्र मरकाम, कृपाराम ध्रुव, अश्वनी ध्रुव, तरूण ध्रुव, सोघुराम, पंचुराम ओंटी, लीलाशंकर, संतोषी बाई, इंदुबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।