Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

UP में फूलन देवी की 10 हजार मूर्तियाँ लगवायेगी वीआईपी: लौटनराम निषाद

1 min read
  • विभिन्न दलों के कार्यकर्ता वीआईपी में हुए शामिल
  • चंद्रशेखर प्रसाद, लखनऊ

लखनऊ,30 जुलाई।विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद ने पार्टी कार्यालय पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं को वीआईपी की सदस्यता ग्रहण कराये।सपा, बसपा, भाजपा व निषाद पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वीआईपी में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये।वीआईपी में शामिल होने वालों में डॉ. उमेशचंद्र कश्यप, सूर्यकांत बैसवार, सत्यनाम निषाद, राजेन्द्र कुमार एडवोकेट, जगजीवन कश्यप, रामकुमार कश्यप,देशराज गौतम, कृपाल सिंह कश्यप, सूरज कश्यप, रामलाल निषाद, श्रीपाल गौड़ आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने 10 अगस्त को वीरांगना फूलन देवी जयंती व 25 अगस्त को बी पी मण्डल जयंती समारोह का आयोजन करने की अपील किया।विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व बिहार सरकार में पशुधन व मत्स्य संसाधन मंत्री सन ऑफ मुकेश सहनी द्वारा प्रदेश भर में फूलन देवी की 10 हजार मूर्तियाँ लगवाएंगे व वीआईपी पार्टी द्वारा फूलन देवी, ज्योति बा फुले,डॉ. भीमराव आंबेडकर,कर्पूरी ठाकुर,बीपी मण्डल, बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा, छत्रपति शाहू जी महाराज, रामचरन निषाद, पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर, रामस्वरूप वर्मा,ललई सिंह यादव,राष्ट्रमाता साबित्री बाई फुले, एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी ब्रह्मानन्द लोधी का एक लाख फ़ोटो वितरित किया जाएगा।

निषाद ने नीट में ओबीसी को कोटा बहाली पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए ओबीसी संगठनों व ओबीसी एक्टिविस्ट गण को बधाई दिया है।साथ ही सेंसस-2021 में जातिवार व वर्गवार जनगणना कराने, ओबीसी को कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पदोन्नति,उच्च व केंद्रीय शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रों में समानुपातिक कोटा के लिए आंदोलन की अपील की। 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी,एससी की हकमारी की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से आरक्षण नियमावली के तहत इन वर्गों की बहाली की मांग की।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनुराग सिंह यादव अन्नू,प्रदेश सचिव मनोज यादव,विशाल राजभर,कमलेश निषाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *