150वीं गांधी जयंती पर विराट कवि सम्मेलन में स्वच्छता – नशामुक्ति का सन्देश
1 min readमैनपुर। 2 अक्टूबर को 150 वीं गांधी जयंती के शुभअवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ग्राम के चौक-चौराहों में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता एवं नशामुक्ति का सन्देश दिया गया।
अपने आसपास साफ-सफाई रखने संकल्प लिया गया। इसके पश्चात कवि सम्मेलन व साहित्य संगोष्ठी का दौर शुरू हुआ, जिसमें रत्नान्चल साहित्य परिषद अमलीपदर, देवभोग के साहित्यकारों नें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण किया। देशभक्ति, स्वच्छता एवं नशामुक्ति पर आधारित रचनापाठ कर खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन में साहित्यकार श्री देवशरण साहू, श्री वरुण चक्रधारी, उमेश श्रीवास, कमलकिशोर ताम्रकार, गौरीशंकर कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप योगेन्द्र यादव, जोगेन्द्र मिश्रा योगीराज माखन कश्यप, विनोद गोयल, रासबिहारी नागेश, अवतार सिन्हा, कमलेश मांझी, भुनेश श्रीवास, धर्मेन्द्र कुमार चेलक एवं कीर्तन बघेल नें रचनापाठ किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिका श्री दिनेश कुमार लहरी, स्वाति वाघे शेषनारायण कश्यप, भागीरथी नागेश तोरण नेताम, कल्पना पटेल, विनोद साहू, सगंम सिन्हा, जुजेष्ठी यादव सन्दीप साहू आदि मौजूद थे।