Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम 31 मई को

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

बलौदाबाजार- भाटापारा जिला सहित पूरे प्रदेश में 31 मई को वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विशेषकर कोविड से ठीक हो चुके व्यक्तियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए वेबसाइट का पता- एच् टी टी पी //फॉर्म्स डॉट जीएलई/सी टीएम पी डब्ल्यू एन वी एम डब्ल्यू एम एच ओ के टी के एक्स 7 है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सीएमएचओ, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जनपद सीईओ और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्यक्रम की तैयारी करने कहा है। अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंजीयन कराने के निर्देश भी दिए हैं। समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती आशा शुक्ला ने बताया कि 31 मई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय धुम्रपान दिवस की निरंतरता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड के इलाज से ठीक हुए मरीज़ों के साथ ही होम आइसोलेशन और कवारेंटीन में रह रहे व्यक्ति, उनके परिवार के सदस्यों, प्रथम टीका लगा चुके व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक सहित सामान्य व्यक्ति भी वर्चुअल योगाभ्यास में हिस्सा ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ऑनलाइन मोड में राजधानी रायपुर से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वे चुनिंदे योगियों से चर्चा भी करेंगे। कलेक्टर सुनील जैन और उप संचालक आशा शुक्ला ने जिले के अधिकाधिक लोगों को पंजीयन कराकर वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *