वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 31 मई से निरंतर जारी रहेगा
1 min read- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
- कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जनसामान्य को गूगल फॉर्म https://forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7 पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा
कोविड 19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण रहेगा।विभाग द्वारा वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 31 मई 2021 से निरंतर किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वर्चुअल माध्यम दो पालियों में सुबह 6:00 से 7:00 एवं सायं 6:00 से 7:00 से होना है।कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जनसामान्य को गूगल फॉर्म https://forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7 पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। दिए लिंक में अभी से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर सकते है। आप सभी से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या रजिस्ट्रेशन कर आयोजन का लाभ लेवें एवं कार्यक्रम को सफल बनावें।