Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काजोरा एरिया महाप्रबंधक दफ्तर पर विश्वकर्मा पूजा की धूम 

  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अंगुल। कोल इंडिया के ईसीएल अंतर्गत काजोरा एरिया महाप्रबंधक दफ्तर पर विश्वकर्मा पूजा की धूम बड़ी जोर जोरों से चल रही है।

महाप्रबंधक एस के चौधरी साहब की अगुवाई में हुई इस पूजा के दौरान कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी, सभी जेसीसी मेंबर्स वेलफेयर कमिटी के मेंबर्स , इंजीनियर , तथा अधिकारियों के साथ शताक्षी महिला मंडल के कार्यकर्ता शामिल होते हुए पुष्पांजलि तथा भक्ति सुमन अर्पण किए थे। इस दौरान सभी भक्तों तथा उपस्थित सभी 500 से अधिक भक्तों को खिचड़ी भोग वितरण की गई थी।

एक नज़र इधर भी देखे...