Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रदेश के कई जिलों में एमआर निषाद का दौरा, मछुआ सहकारी समितियों एवं मत्स्य कृषकों की आवश्यक बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए

  • रायपुर

छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद का कोरबा जिला एवं जांजगीर जिला का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम दिनांक 2,3 नवम्बर 2020 को आवश्यक दौरा रहा। कोरबा जिले के मत्स्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के पश्चात मछुआ सहकारी समितियों एवं मत्स्य कृषकों की आवश्यक बैठक आहूत कर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को इनके समस्या के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कोरबा जिला अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण मछुआरों को शासनद्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जानकारी प्रदान की गई। दूसरे दिन 3 नवम्बर की बैठक में जांजगीर जिला से सामान्य क्षेत्र होने के कारण वृहद रूप से समस्या सामने आई जिस पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक माह में इनके समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिए हैं।

अधिकांश पंचायतों द्वारा अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम को ताक में रखकर गैर मछुआरों को पट्टे का आबटन किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र के मछुआरे में भारी रोष व्याप्त है यहां के मछुआरों ने इस परिस्थिति के लिए यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को माना गया है जिसकी मिलीभगत से इनका रोजगार का एकमात्र साधन छिनता जा रहा है।

जिले में लगभग 150 सहकारी समिति है जिसमें 30% से अधिक समितियां प्रभावित हैं लगातार समितियों के द्वारा मछली विभाग में शिकायत की जाती रही है परंतु विभागीय अधिकारी उसके निराकरण की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं किए और बल्कि उसे उलझा कर रख दिए हैं जिसे माननीय अध्यक्ष महोदय जी काफी असंतुष्ट हुए और उन्होंने मछली विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया है की वह मछुआरा हित में कार्य करें और जितनी भी समस्याएं हैं उसे 1 माह के अंतर्गत निपटा कर उन्हें सूचना दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शासन को अवगत कराएंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस संगठन के प्रदेश प्रभारी महामंत्री दिनेश फुटान, महिला विग्ग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री कैवर्त, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र धीवर, रायपुर जिला अध्यक्ष हरिशंकर निषाद, कोरबा के जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती अमृता निषाद, शहर अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम कटकवार, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ कैवर्त, जांजगीर से प्रदेश सचिव सुकलाल धीवर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत राम धीवर जिला अध्यक्ष वृन्दा लाल धीवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *