Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विवेकानंद पांडे की सड़क दुर्घटना में रायपुर में मौत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • तेज रफ्तार टैंकर ने युवक को रौंदते हुए 100 मीटर तक घसीट कर ले गया
  • भाजपा नेता की निधन की खबर लगते ही मैनपुर क्षेत्र में शोक की लहर

मैनपुर । भाजपा युवा मोर्चा मैनपुर मंडल के सह संयोजक मीडिया प्रभारी विवेकानंद पांडे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर से मैनपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कल शनिवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिसके बाद युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा जोरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंद दिया। मृतक युवक की पहचान विवेकानंद पांडे मैनपुर हल्दीभाठा निवासी के रूप में हुआ है। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार युवक विवेकानंद पांडे को पेट्रोल पंप के टैंकर लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गया था।

घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन शनिवार रात को ही रायपुर पहुंच गए थे और आज दूसरे दिन रविवार को पोस्टमार्टम की कारवाही किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विवेकानंद पांडे के निधन की खबर लगते ही मैनपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि मृतक विवेकानंद पांडे भाजपा गरियाबंद जिला के उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा के भतीजे हैं।