सीजीएसडब्ल्यूएस के द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min readसामाजिक सेवा एवं राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था – छत्तीसगढ़ स्टारहेल्प वेलफेयर सोसायटी (CGSWS) एवं ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वधान में शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक उपस्थित होकर रक्तदान के इस महायज्ञ में रक्तदान किया और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित कर रक्तदान के फायदे भी बताकर उन्हें जागरूक व प्रेरित किया गया।
इस बीच विभिन्न रक्तदाता एवं नवीन रक्तदाता उपस्थित रहे साथ ही रक्तदान के इस महा शिविर में दांपत्य जोड़ी, नारी शक्ति का उत्साह देखने को मिला इसके साथ ही कुछ रक्तदाता ऐसे थे जो कि स्वयं की इच्छा से प्रेरित होकर के रक्तदान करने आए साथ ही अपने कुछ और लोगों को रक्तदान करने हेतु अपने साथ लाए और उन्हें रक्तदान करवा कर उन्हें प्रेरित किया यह एक ऐसा अवसर है जिसके लिए हम पहल कर रहे हैं कि सिकलसेल, थैलीसीमिया में एवं जरूरतमंद मरीज जो कि पीड़ित अवस्था व आपात स्थिति में रक्त हेतु इसके लिए संस्था निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। समय-समय पर जिला चिकित्सालय एवं संस्था के माध्यम से जनहित की पहल के लिए निरंतर समय-समय पर रक्तदान का शिविर आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए अपील करते रहते है कोरोना के इस भीषण समय पर जो की आपातकालीन स्थिति बनी हुई है के दौरान सभी रक्तदान यो रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं कोरोना से बचने हेतु सुझाव भी प्रदान किया गया। साथ ही व रक्तदान हेतु आगे भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने हेतु अपील किया गया।
रक्तदान के इस महाअभियान में पलारी क्षेत्र से शिक्षक अशोक वर्मा अपनी पत्नी सहित, शिक्षा विभाग बलौदाबाजार से ज्योति देशमुख, पुष्कर साहू, चंदू कुमार, कामेश वर्मा, प्रमोद देवांगन, अमित कुमार शर्मा, राजेश कुमार ध्रुव, डॉक्टर पल्लवी, राजधानी रायपुर से प्रणय रंगारी, विनय बंसोड़, रवि पाटले, कमलेश साहू, आर्यन सिंह, संजय वर्मा, फागुराम साहू सहित अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश अवस्थी, ब्लड बैंक ऑफिसर अशोक वर्मा के कमलों द्वारा सभी रक्त्तवीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक स्टाफ एवं संस्था के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल प्रसाद देवांगन, गजेंद्र कुमार दास, करण साहू, पिंकी सूर्यवंशी, निकिता सिंह, काजल बेहरा, रोहित शर्मा, रजत मिश्रा, शांता कुमार डांडे, लक्की गुप्ता, सोनम सिंह, उपस्थित रहे।