मतदान केवल अधिकार नहीं हमारे कर्तव्य भी है – रीता यादव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नवीन काॅलेज मैनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गरियाबंद। शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में आज बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रीता यादव, मैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ अंजली खलकों, प्राचार्य. बी.के प्रसाद, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, सनबरसन साहू विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव मे आज भी एक बड़ा तबका मतदान से वंचित हो जाते है,मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होती है लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नही जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नही कर पाते है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है , उन्होने कहा कि बगैर भय और डर के निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।
मैनपुर सीईओं अंजली खलखों ने बताया कि मतदान बहुत अनिवार्य है इसमें से कई छात्र छात्राए पहली बार मतदान करेंगे उन्हे मतदान को लेकर उत्सुकता होगी स्वंय भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगो को भी मतदान के लिए जागरूक करें। प्राचार्य. बी. के प्रसाद ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से निश्चित रूप से छात्रो में जागरूकता आयेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कुमारी बाई पटेल, विजय कुमार रात्रे, रेवती, मनोज नेताम, दुष्यंत पटेल, नंदकिशोर पटेल, राधिका, बबिता, सुनाली, सुन्दर नेताम, मनोहर नागेश, महेन्द्र निषाद, कुलदीप कुमार, मुंकुंद ठाकुर, सौरभ कुमार, सुमिता, ललिता, महेन्द्री सहित बडी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।