ग्राम पंचायत देहारगुडा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, सरपंच डिगेश्वरी साण्डे ने बचा ली कुर्सी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पीठासीन अधिकारी एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम की उपस्थिति में हुआ मतदान
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के विरूध्द पंचो द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये गये थे लेकिन आज वोटिंग के बाद सरपंच डिगेश्वरी साण्डे अपनी सरपंच की कुर्सी बचाने में सफल रही।
जनपद पंचायत मैनपुर के निर्वाचन शाखा के रीडर पतिराम साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत देहारगुडा के पंचों ने ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के विरूध्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को 13 मई 2024 को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसमें पंचो ने आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे द्वारा नियमित बैठक नहीं बुलाया जाता। जी.डी.पी के कार्ययोजना को बगैर ग्राम पंचायत प्रस्ताव व अपने मर्जी से बनाया रहा है निराश्रित पेंशन हितग्राहियों को समय पर पेंशन भुगतान नहीं किया जाता।
सरपंच के जगह उनके पति द्वारा कार्य किया जाता है यह आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन दिया गया था, जिसके पश्चात कार्यवाही प्रारंभ की गई और 21 मई 2024 को पंचो का बयान एंव हस्ताक्षर मिलान किया। 22/05/2024 को सूचना जारी किया गया एंव विधिवत आज 30/05/2024 को ग्राम पंचायत देहारगुडा में सूबह 11 बजे सरपंच के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी मैनपुर एसडीएम एवं दण्डाधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम के उपस्थिति में कार्यवाही प्रारंभ की गई सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव पर वोंटिग किया गया। 10 पंचों एवं सरपंच सहित 11 लोगों ने मतदान किए जिसमें दो मतदान निरस्त हुए जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में कुल 09 मत पड़े। इस तरह ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम डॉ तुलसीदाम मरकाम, नायब तहसीलदार तारेन्द्र ठाकुर, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजली खलखों, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, नीरज चोखडे, भावेश ध्रुव, सचिव निर्मल देशमुख, सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, उपसरपंच शिवदयाल, श्रीमती यशमोतिन, श्रीमती बिमला बाई, महेश कुमार दीवान, काजल बाई, देवीसिंह, नील कुमारी, भोजमती सोरी, सियाराम, डुमेश्वरी एंव सभी पंच ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने कहा कि उनके उपर लगाये गये आरोप निराधार साबित हुआ और पंचो ने विश्वास जताते हुए उन्हे फिर भारी बहुमत के साथ सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा उन्हे ग्राम पंचायत देहारगुडा के विकास के लिए सरपंच चुना गया है और देहारगुडा पंचायत के विकास के लिए लगातार उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी पांचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझ पर आप लोगों ने भरोसा जताया है उस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी ।