Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, 4 जून को मतगणना

1 min read
  • गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी निर्वाचन की जानकारी
  • 28 मार्च से नाम निर्देशन की होगी शुरुआत, 4 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित
  • संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू, शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों से सरकारी या राजनैतिक विज्ञापन हटाने का काम जारी
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर सहित छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन की तिथि की घोषणा कर दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले में निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। साथ ही प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रियाओं एवं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में सहभागिता निभाने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु आयोग के अनुसार गरियाबंद जिले में द्वितीय चरण में मतदान 26 अप्रैल 2024 को एवं मतगणना 04 जून 2024 को किया जाना है। इसके लिए नाम निर्देशन की शुरुआत 28 मार्च को होगी 04 अप्रैल 2024 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है ।

गरियाबंद जिला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 09 महासमुन्द के अंतर्गत शामिल है। नाम निर्देशन की कार्यवाही रिटर्निंग ऑफिसर महासमुन्द द्वारा की जायेगी। गरियाबंद जिले में विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम अंतर्गत एसडीएम राजिम एवं विधानसभा क्षेत्र 55- बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत एसडीएम देवभोग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। कलेक्टर ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू हो गई है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों से सरकारी या राजनैतिक विज्ञापन हटाने का काम जारी है। कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले में उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया जा चुका है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी। साथ ही सम्पत्ति विरूपण टीम शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु सक्रिय कर दिये गए है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम, जिला स्तरीय आदर्श आचरण संहिता टीम, जिला स्तर पर मीडिया अनुवीक्षण टीम गठन किया जा चुका है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित एआरओ राजिम अर्पिता पाठक, एआरओ बिन्द्रानवागढ़ हितेश पिस्दा सहित प्रेस वं मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में कुल 573 मतदान केन्द्र्र बनाए गए है। इसमें विधानसभा राजिम अंतर्गत 274 एवं बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत 299 मतदान केन्द्र शामिल है। 16 मार्च 2024 की स्थिति में जिले में 4 लाख 59 हजार 480 मतदाता पंजीकृत है। इसमें 9 अन्य मतदाता भी शामिल है। जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 186 है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6 हजार 290 है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में समावेशी एवं सहभागी मतदान के लिए महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित विधानसभावार 10-10 मतदान केन्द्र होंगे। इसी प्रकार दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित एक-एक और युवा कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र प्रति विधानसभा 5-5 होंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में बताया कि लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए घर से वोटिंग करने का प्रावधान किया गया है। मतदाता ईपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्र का उपयोग मतदान के लिए कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय सहित छायादार शेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाता सहायता केन्द्र भी बनाए जायेंगे। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर एवं मतदाता मित्र की भी व्यवस्था रहेगी।