वीरांगना फूलन देवी की जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
1 min readसुल्तानपुर। ग्रामसभा निषादनगर, सिरवारा घाट ( कमनगढ़ ) में आगामी 10 अगस्त को “सामाजिक न्याय की प्रतीक ” बहन वीरांगना फूलन देवी की जयंती समारोह को भव्य व ऐतिहासिक मनाने लिए बैठकों का आयोजन हुआ। आयोजित मीटिंग में भारी संख्या में उपस्थित होने का संकल्प लिया ।
ग्रामसभा कमनगढ़ लोगों ने स्वीकार किया कि उनकी यह दयनीय स्थिति पीढ़ी दर पीढ़ी चले जा रहे अंधविश्वास और कुरीतियों को मानने के कारण है। उन्होंने इन अंधविश्वासों को छोड़ने का प्रण किया । लोगों ने अंधविश्वास पर खर्च होने वाले पैसों से अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने तथा अपने समाज के महान महापुरुषों व वीरांगनाओं की जयंती व महोत्सवों का आयोजन करने का भी संकल्प लिया तथा वीरांगना की आगामी जयंती में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी वादा किया। इस मीटिंग में उन्हें यह भी बताया गया कि यह कावड़ यात्रा और सावन में जुलाई – अगस्त में ही क्यों पड़ता हैं ? वह इसलिए कि निषादों आदि के बच्चों को अंधविश्वास के इस समुद्र ( कावड़ यात्रा ) डूबो कर बर्बाद ( मारा ) किया जा सके । इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रेम चंद्र निषाद जी ( पूर्व प्रत्याशी , जिला पंचायत सदस्य ) ने किया। वीरांगना को अपना आदर्श मानने वाले बंधुओं से जनपद सुलतानपुर के सभी गावों में इसी तरह के प्रचार – प्रसार का आग्रह किया l