Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सकरी गांव रिंग रोड नम्बर 3 में पेट्रोल पम्प जाने वाले डिवाइडर बंद करने पर विधानसभा सत्र में चक्काजाम की चेतावनी

  • रास्ते को बंद करने पर 4 किलोमीटर घूमकर पिरदा चौक से आना पड़ेगा

मांढर। विधानसभा से लगे रिंग रोड नम्बर 3 सकरी गांव के पेट्रोल पंप जाने आने के रास्ते को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बंद किया जा रहा है जिसका सकरी गांव के ग्रामीणों ने भारी विरोध किया है । आज विरोध दर्ज करते हुए धरसींवा के पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा , पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे सकरी के सरपंच संतोष पाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए रायपुर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को मौके पर ज्ञापन देते हुए कहा कि सकरी रिंग रोड पर पेट्रोल पंप आजे जाने रास्ते को बंद करने पर 4 किलोमीटर घूमकर पिरदा चौक से आना पड़ेगा।

पिरदा चौक में चारो तरफ से भारी वाहन का आना जाना है जिससे ग्रामीणों को दुर्घटना का खतरा महसूस हो रहा है। सकरी गांव के निवासियों ने सकरी में स्थित पेट्रोल पंप खुलने का पहले अनुमति इसलिए दिया था कि गाँव मे पेट्रोल पंप खुलने पर नागरिकों को सुलभ सुविधा मिलेगा। लेकिन लोकनिर्माण विभाग आम जनता की सुविधा को नजर अंदाज कर डिवाडर को बंद किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया है।

गाँव के सैकड़ों महिलाएं उसी रोड से जिसे बंद किया जा रहा है।  स्वर्ण भूमि कालोनी में घरेलू कार्य करने पैदल आते जाते है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों कहना है विधानसभा ब्रिज से राजू ढाबा मंदिर हसौद रोड तक 7.5 किलोमीटर काऊ केचर के नाम पर दीवाल खड़ा कर रहे हैं। सभी नेताओं ने रायपुर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन में कहां कि पीडब्ल्यू डी विभाग अगर सकरी रिंग रोड डिवाडर को बंद किया तो ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए सकरी गाँव के समस्त नागरिकों के साथ मिलकर विधानसभा सत्र के दौरान चक्काजाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

एक नज़र इधर भी देखे...