Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युद्धपोत विशाखापत्तनम पर आग का प्रभाव नहीं पड़ेगा : अधिकारी

1 min read
Warship-visakhapatnam

मुंबई। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि। (एमडीएसएल)ने कहा कि शुक्रवार को लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। एमडीएसएल भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोतों और पनडुब्बियों का निर्माण करता है। शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन युद्धपोत में आग लगने से एक कर्मी की मौत हो गयी थी।

Warship-visakhapatnam
स्थानीय मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन एक युद्धपोत में आग लगने के एक दिन बाद शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना से महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 15-बी के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस परियोजना के तहत चार युद्धपोतों का निर्माण किया जा रहा है।  आग के कारण युद्धपोतों के समय से तैयार होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस पर एमडीएसएल के मुख्य प्रवक्ता आशीष िसह ने कहा कि परियोजना का कार्यान्वयन निर्धारित समय के अनुसार होगा।  उन्होंने कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। हालांकि यह तय है कि इसका परियोजना के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।  तीन अन्य युद्धपोतों में मोरमुगाओ, इंफाल और पोरबंदर शामिल हैं। 29,340 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट 15-बी के तहत बनने वाले चार युद्धपोतों में विशाखापत्तनम पहला पोत है। इसका निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था और इसके 2021 तक बेड़े में शामिल होने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *