कांकेर SDO से विवाद के बाद चौकीदार ने जहर पी लिया, अस्पताल में मौत
- परिवार के लोगों लगाए मारपीट के आरोप
- चौकीदार के घर पानी नहीं आने की बात पर बढ़ गया था विवाद
कांकेर। बस्तर से आज एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। किसी ने सोचा ही नहीं था कि घर के पानी के लिए कोई चौकीदार आत्महत्या कर लेगा। आपको बता दें कि पीएचई विभग के कार्यालय में एसडीओ और चौकीदार के बीच चौकीदार के घर पानी नहीं आने की बात को लेकर विवाद हो गया। चौकीदार के परिजनों के अनुसार एसडीओ ने चौकीदार की पिटाई करते हुए पुलिस को फोनकर शिकायत कर दी। पुलिस जब चौकीदार के घर पहुंची तो वह घर में रखा जहर सेवन कर लिया। पुलिस की वाहन से चौकीदार को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन एसडीओ के मारपीट से आहत होकर आत्महत्या का आरोप लगा रहे हैं तो एसडीओ का कहना है कि चौकीदार शराब पीकर आया और गाली गलौच करने लगा जिसकी जानकारी पुलिस को दिया था।
पीएचई विभाग का चौकीदार जिवराखन साहू का शहर के श्रीरामनगर में घर स्थिति है। चार दिनों से पानी नहीं आ रहा था जिससे चौकीदार का परिवार परेशान चल रहा था। बुधवार को एसडीओ जगदीश प्रसाद के कार्यालय पहुंचा और घर में पानी नही आने की बात को लेकर विवाद करने लगा।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एसडीओ ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए पुलिस को फोन से सूचना दे दिया। विवाद होने के बाद अपने घर पहुंचा ही था कि थोड़े ही देर में पुलिस घर में पहुंच गई। चौकीदार पुलिस को देखकर घर के अंदर चला गया और घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकीदार के पुत्र अमन साहू ने बताया कि घर में पानी नहीं आने की जानकारी एसडीओ को दे रहे थे जिससे एसडीओ ने मेरे पिता के साथ मारपीट की है।