Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Reserve FOREST का चौकीदार भी निकला शिकारी, तेन्दुआ व हिरण की खाल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • तेदुंआ (लेपर्ड) एवं हिरण के खाल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार ।
  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीर कमान (तीर धनुष) भी जप्त।
  • आरोपियों में से एक रिजर्व फाॅरेस्ट के गाॅंव विकास समिति में है चैकीदार।
  • शिखादास महासमुंद

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में तेदुंआ, हिरण, जंगली सुअर आदि का अवैध शिकार करने व उसके मांस व खाल को बिक्री करने का प्रयास कर रहे। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिला सायबर सेल महासमुन्द की टीम तथा सभी थाना/चैकी प्रभारियों को ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। सायबर सेल महासमुन्द की टीम तथा सभी थाना/चैकी प्रभारियों मुखबिरों की एक जाल बिछाकर अवैध शिकार और इस धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई।

सायबर सेल महासमुन्द की टीम अपने मुखबिरों को ग्राहक बनाकर और स्वयं भी ग्राहक बनकर बार अभ्यारण क्षेत्र में अवैध शिकार और अवैध शिकार से एकत्र खाल आदि को अभ्यारण से बाहर निकालने के लिए लग गई। तभी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की बार जंगल क्षेत्र में कुछ लोगों ने तेंदुए (लेपर्ड) तथा हिरण का शिकार किया है और तेदंुए व हिरण के खाल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। टीम ने मुखबिरों को ग्राहक बनाकर उनसे संम्पर्क करने के लिए कहा और खाल आदि को जंगल से बाहर निकालने के लिए प्लान बनाया ।

सायबर सेल की टीम एवं थाना सांकरा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास तेदुंए व हिरण की खाल का सौदा करने वाले है तभी टीम ने ग्राम बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास तीन लोगों को घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त आरोपियों से नाम, पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम 01. शेख शाहब्बुद्दीन पिता शेख बाबुद्दीन उम्र 27 वर्ष सा. थरगाॅंव थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार। 02. बलिराम बरिहा पिता चमरा बरिहा उम्र 52 वर्ष सा. कुम्हारी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार तथा 03. जोहन बरिहा पिता चैतराम बरिहा उम्र 50 वर्ष सा. कुम्हारी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार का बताये। उनके पास से तलाशी लेने पर दो बोरे में रखें 01 नग तेदुएं का खाल तथा 01 नग हिरण का खाल मिला।

प्रारंभिक पूछतांछ में वो पुलिस को गुमराह करते रहे और तेदुंए व हिरण की मौत को स्वभाविक बताकर उसका खाल निकालना बताते रहे। सायबर सेल की टीम एवं थाना सांकरा टीम ने उक्त आरोपियों से कडाई से पूछतांछ की तो उन्होने बताया कि उक्त तेदुए को बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में आज से एक माह पूर्व तीर कमान से शिकार कर उसका खाल निकालकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते मौके पर आना बताये। उक्त तेदुंए की खाल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 25,00,000/- तथा हिरण की खाल की कीमत 5,00,000/- कुल जुमला कीमति 30,00,000/- रूपये (तीस लाख रूपये) है। उक्त आरोपियों के कब्जे से दो बोरी में रखे 01 नग तेदंुए की खाल एवं 01 नग हिरण की खाल तथा 01 नग तीन कमान जप्त कर थाना सांकरा में वन्य प्रार्णी संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना सांकरा प्रभारी निरीक्षक पी.डी. कुजूर व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रवीण शुक्ला, आर0 शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे तथा थाना सांकरा की टीम द्वारा की गई है।
आरोपियों के नाम:-
01. शेख शाहब्बुद्दीन पिता शेख बाबुद्दीन उम्र 27 वर्ष सा. धरगाॅंव थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार।
02. बलिराम बरिहा पिता चमरा बरिहा उम्र 52 वर्ष सा. कुम्हारी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार ।
03. जोहन बरिहा पिता चैतराम बरिहा उम्र 50 वर्ष सा. कुम्हारी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार।
जप्त सामग्री:-
01. एक नग तेदंुए की खाल तथा एक नग हिरण की खाल ( कीमति 30,00,000/-)।
02. शिकार में प्रयुक्त तीर कमान (तीर धनुष) ( कीमति 10,000/-)।
03. दो नग मोबाईल। ( कीमति 6,000/-)
04. नगदी रकम 3,790/- रूपये।

कुल जुमला कीमति 30,19,790/- (तीस लाख उन्नीस हजार सात सौ नब्बे) रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *