नवसारी के निचली बस्तियों में भरा पानी, सेवा भारती राहत कार्य में जुटा

नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में लगातार बारिश और अतिवृष्टि के कारण इलाके में पानी भर गया है। सबसे ज्याद समस्या नदी किनारे के निचले हिस्सों की बस्तियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। पानी भर जाने की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेरित सेवा भारती ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल राहतभरी कदम उठाया है। पानी से ग्रस्त बस्तीवासियों को सहायतार्थ खाद्य सामग्री और जीवन यापन के लिए उपयोगी वस्तुओं की किट दी जा रही है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इन किटों के निर्माण से लेकर वितरण तक सारी व्यवस्था में हमारी सागर भारती की नवसारी टीम ने भाग लिया है।

नवसारी मच्छी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर टंडेल ने कहा कि नवसारी के निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण यहां रहने वालों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सागर भारती की नवसारी टीम लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है।
