Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवसारी के निचली बस्तियों में भरा पानी, सेवा भारती राहत कार्य में जुटा

1 min read
Water filled in the lower settlements of Navsari

Water filled in the lower settlements of Navsari
नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में लगातार बारिश और अतिवृष्टि के कारण इलाके में पानी भर गया है। सबसे ज्याद समस्या नदी किनारे के निचले हिस्सों की बस्तियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। पानी भर जाने की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Water filled in the lower settlements of Navsari

वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेरित सेवा भारती ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल राहतभरी कदम उठाया है। पानी से ग्रस्त बस्तीवासियों को सहायतार्थ खाद्य सामग्री और जीवन यापन के लिए उपयोगी वस्तुओं  की किट दी जा रही है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इन किटों के निर्माण से लेकर वितरण तक सारी व्यवस्था में हमारी सागर भारती की नवसारी टीम ने भाग लिया है।

Water filled in the lower settlements of Navsari

नवसारी मच्छी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर टंडेल ने कहा कि नवसारी के निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण यहां रहने वालों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सागर भारती की नवसारी टीम लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *