आदिवासियों के कारण ही क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन सुरक्षित: भीमसेन मरकाम
1 min read- राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के विकास को लेकर युवा संगठन की बैठक संपन्न
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – जय आदिवासी युवा संगठन राजापडाव क्षेत्र का तय समय सीमा के अनुसार बैठक मोंगराडीह में आज 22 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया, जिसमें राजापड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों जय आदिवासी युवा संगठन के युवाओ सहित क्षेत्र के कर्मचारी संगठन एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बैठक मे शामिल रहे, बैठक का शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा का पूजा अर्चना करते हुए जय बड़ादेव, जय सेवा, जय भीम के नारे के साथ किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए जय आदिवासी युवा संगठन राजा पड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष भीमसेन मरकाम ने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में जल,जंगल, जमीन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कानून बना हुआ है। हमारे इलाकों में ग्राम सभा सर्वोपरि है, संविधान के अनुसार ही आज आदिवासियों की जमीन बची हुई है। नहीं तो आज हम लोग अपने जमीन से बेदखल हो गए होते। यह सब संविधान निर्माता बाबासाहेब के ही देन है, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा कि अपने क्षेत्रों में आदिवासियों के पुश्तैनी जमीन पर गैर आदिवासियों के द्वारा बहला-फुसलाकर अनवरत कब्जा किया जा रहा है, जिसके कारण जल, जंगल, जमीन के असली मालिक को मजदूर बनने मे देर नहीं लगेगी, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है।
सरपंच ग्राम पंचायत गोना सुनील मरकाम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के विकास में नशापान बाधक बना हुआ है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है, जिसके लिए गांव वार मुखियाओ के द्वारा समझाइश देने की बात कही गई। सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम ने कहा,कि मूल निवासियों के आजीविका जंगलों पर टिका हुआ है, इसलिए जंगलों को बचाना नितांत आवश्यक है।
शासन प्रशासन के साथ मिलजुल कर अवैध वन अतिक्रमण कारियो को समझाइश देने की बात कही गई, बैठक को और भी वरिष्ठ मुखियाओ ने संबोधित करते हुए क्षेत्र के एकता,अखंडता को बनाए रखने में आपसी सामंजस्यता पर जोर दिए, आगामी बैठक दिन रविवार 29 नवंबर को ग्राम भूतबेड़ा में रखा गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी युवा साथी सहित वरिष्ठ जनों को जय आदिवासी युवा संगठन राजापडाव क्षेत्र के अध्यक्ष भीमसेन मरकाम ने बैठक मे शामिल होने के लिए कही है। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ मुखिया चैनसिंह नेताम,खामसिंह मरकाम,मयाराम नेताम,मोती राम नेताम,सूनाराम,बुधलाल नेताम, फालिया राम, रमेश मरकाम, जामिया राम मरकाम, माखन नेताम, ईश्वर सोरी, नेहरू राम मरकाम,सूना राम मरकाम,सुंदर नेताम व वरिष्ठ जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री राम मरकाम, सरपंच गोना सुनील कुमार मरकाम, सरपंच अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम, सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि गौरगांव चिमन लाल नेताम,कर्मचारी संगठन राजापड़ाव क्षेत्र उपाध्यक्ष पवन ठाकुर,मोहन सिंह नेताम एवं जय आदिवासी युवा संगठन से अध्यक्ष भीमसेन मरकाम, उपाध्यक्ष कमल चंद नेताम, कोषाध्यक्ष रोहन नेताम,सचिव सोमनाथ मरकाम के अलावा सैकड़ों लोग बैठक में शामिल रहे।