Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जल जीवन मिशन तहत लगाए गए पानी टंकी फटा, घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों में आक्रोश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जल जीवन मिशन योजना के तहत 8 माह पहले लगाए गये पानी टंकी के टूटने से नहीं मिल रहा है गांव में पानी
  • ग्रामीणों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मामले की जांच की मांग किया

गरियाबंद। राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा गंाव में लोगो के घरो तक पानी पहुंचाने के लिए लाखो करोड़ो रूपये खर्च किया जा रहा है लेकिन गुणवत्तहीन निर्माण कार्य के चलते सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। एक तरह से संबंधित विभाग एवं सबंधित निर्माण ऐजेन्सी सरकार की योजनाओं पर पतीला लगाने में लगे हुए हैं।

तहसील मुख्यायल मैनपुर से महज 06 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के आश्रित ग्राम गिरहोला में पीएचई विभाग गरियाबंद जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल प्रदय योजना में भारी भरकम 35.76 लाख रूपये खर्च कर पानी का टंकी लगाकर गांव में पेयजल सप्लाई करने की योजना के तहत 08 माह पहले टंकी लगाया गया है लेकिन यह टंकी एक सप्ताह पूर्व अचानक फट गया और पूरे गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। पेयजल को लेकर गांव में हाहाकार मचा हुआ है।

वही ग्रामीणों मं इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मैनपुर जनपद पंचायत मे पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर दिया है। साथ ही इस निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से किया है।

ग्राम गिरहोला के ग्रामीण सखाराम,नरायाणसाय,सुपेत बाई, जिलेन्द्री, उर्मिला,देवली,अनिताबाई, रामसिंह,भावना, जोगनी बाई ने बताया लाखो रूपये की लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्राम गिरहोला में पानी की टंकी लागाई गई है और घर घर नल का कनेक्शन दिया गया है लेकिन घटिया स्तर के टंकी लगाने के कारण यह टंकी महज आठ माह भी नही चल पाया और अचानक फट गया जिससे गांव में पानी की सप्लाई पिछले एक सप्ताह से बंद है। ग्रामीणों ने बताया जब से यहां नल जल योजना चालू हुआ है इसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है कई बार शिकायत कर थक चूके है लेकिन इसका सुधार कार्य नही किया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा नलजल योजना के तहत लगाए गये समाग्री बेहद घटिया स्तर का है। स्टैण्ड पोस्ट नल भी टूट फूट रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत करते हुए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से ममले की जांच की मांग किया है साथ ही जल्द सुधार नही होने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन करने की चैतावनी दी है।

  • क्या कहते हैं सरपंच

ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे ने बताया नल जल योजना की टंकी टूट गई है। पहले भी पानी नही आने की शिकायत कई बार कर चूके है लेकिन शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नही हो रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।