Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करने वाले दलसुराम के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधियों व हजारों लोगों ने दी विनम्र श्रद्धाजंली

मैनपुर। मैनपुर राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता दलसुराम मरकाम के अचानक निधन की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर देखने को मिली और क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों सहित हजारो लोगो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्री मरकाम को श्रद्धाजंली अर्पित किया है।

ज्ञात हो कि दलसुराम गौरगांव क्षेत्र के ग्राम मोतीपानी निवासी थे और राजनीति के क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते थे उन्होने गौरगांव राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतो के लगभग 65 पाराटोला में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पूरे जीवन भर आंदोलन और संघर्ष किया साथ ही मरकाम अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पंडित श्यामचरण शुक्ल, पूर्व विधायक ओंकार शाह के काफी करीबी समर्थक माने जाते रहे है जब भी स्व. पंडित श्यामाचरण शुक्ल शोभा गौरगांव क्षेत्र के दौरे पर पहुंचते तो अपने साथ आदिवासी नेता दलसुराम और पिछारूराम नेताम को साथ में लेकर दौरा करते थे। दलसुराम मरकाम ग्राम में युवा अवस्था में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के साथ -साथ सर्व आदिवासी के अध्यक्ष के साथ कई पदों का बेहतर रूप से निर्वहन कर चुके थे और वर्तमान में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा के अध्यक्ष भी रहे । क्षेत्र के समस्याओं को बेहतर ढंग से उठाते थे और समस्या समाधान करने के लिए संघर्ष करते थे पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ्य चल रहे थे रविवार दे रात को उनका निधन हो गया। आज सोमवार सुबह उनके निधन की जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगो में शोक की लहर दौड़ गई।

 

आदिवासी वरिष्ठ नेता दलसुराम मरकाम के निधन पर क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष नंदकुमारी ठाकुर, सरपंच संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, आदिवासी नेता हेमसिंह नेगी, खेदू नेगी, मनोज मिश्रा, रामकृष्ण ध्रुव, टीकम नागवंशी, शेख हसन खान, डाकेश्वर नेगी, जिलेन्द्र नेगी, गुंजेश कपील, गज्जू नेगी, धनसिंह नेगी, दामू सोरी, हरिश्वर पटेल, गेन्दू यादव, तनवीर राजपूत, रामसिंह नागेश, पे्रमसाय जगत, चैनसिंह नेताम, अशोक दुबे, निहाल नेताम, बनसिंह सोरी, पिलेश्वर सोरी, अमृत नागेश, सेवन पुजारी, सियाराम ठाकुर, घनश्याम मरकाम, धन्नु मरकाम, सखाराम, कृष्ण कुमार नेताम, सुनील मरकाम, अजय नेताम एवं क्षेत्र भर के आदिवासी नेताओं व क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा दलसुराम मरकाम जीवन भर शोषित पीड़ित आदिवासी समाज के साथ क्षेत्र के विकास के लिए जो संघर्ष किया है वह अपने आप में एक मिशाल है और इस दुख की घड़ी में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उनके परिवार को सबल और शक्ति प्रदान करे।