Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मौसम का मिजाज – दोपहर तक तेज धूप और शाम को झमाझम बारिश सेहत पर विपरीत असर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। इन दिनों लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिससे लोगों के जीवन पर इसका विपरित असर देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश और उमस से लोग परेशान हो गये हैं। पिछले एक सप्ताह से सुबह से दोपहर तक तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे है और दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव के साथ ही शाम होते ही आंधी तुफान के बाद प्रतिदिन बारिश हो रही है।

बेमौसम बारिश और बिजली की चमक और लगातार धुप से लोगो के जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है। लोग सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही विभिन्न प्रकार के बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं तो वही दूसरी ओर इन दिनों खेेतों में धान कटाई के साथ मिजाई का कार्य चल रहा है। वह भी प्रभावित हो रहा है किसानों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है।