Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाजहित व सेवा के कार्यों में आगे आने वाली बहनों का स्वागत: वंदना

Welcoming the forthcoming sisters in social work and service work: Vandana

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन स्थापना दिवस
राउरकेला । पानपोष स्थित महराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने अपना स्थापना दिवस सोल्लास मनाया और सर्वप्रथम माता माधवी और पितामाह अग्रसेन के समक्ष  दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन का गया ।

Welcoming the forthcoming sisters in social work and service work: Vandana

गायत्री मंत्र व मंच की प्राथना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई । अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के अध्ययक्ष वंदना टिबड़ेवाल ने अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन का उदे्श्य, कार्य व भविष्य योजनओं पर प्रकाशडाला ।उन्होंने कहा की संस्था में उन सभी बहनों का स्वागत है जो समाजहित व सेवा के कार्यो में आगे आना चाहती है । शिक्षा के क्षेत्रों में अग्रणी बच्चों को उनकी माताओं के साथ सम्मानित किया गया । संस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदू के सभी त्योहारो को दर्शया गया । गणेश चतुर्थी से शुरूआत कर सावन सिंघारा, करवाचौथ, दीपावली,होली सभी को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । अध्यक्ष वंदना टिबडेÞवाल ने अपने सभी सहयोगियों शारला, मंजू, मेघा, रीना, निशि,नेहा,स्वेता, खुशबू, लीना, चंद्रा बसंल सभी को कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिये धन्यवाद अर्पण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *