Recent Posts

May 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चुनाव में जीत का मंत्र देने पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक कमलकांत हसदा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक हसदा एक सप्ताह तक क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे

गरियाबंद । पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक कमलकांत हसदा पिछले दो दिनों से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है एक सप्ताह तक गांव-गांव पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितने के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा है।

आज सोमवार को दोपहर मैनपुर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी भी साथ पहुंचे मैनपुर साहू सदन भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल से पहुंचे विधायक श्री हसदा ने भाजपा कार्यकर्ताओ को जीत के मंत्र बताए साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की सभी तैयारियां की समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओ व आम जनता से मुलाकात करेंगे । साथ ही संगठनात्मक संरचना, राज्य की राजनीतिक परिदृश्य और क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता कैसे काम कर रहे हैं। इसके बारे में जानकारी लेंगे जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत बनाने उन्होंने एक एक कार्यकर्ताओं से चर्चा किया।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता हलमन ध्रुर्वा, जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, नरोत्तम साहू,दिलीप साहू, मनोहर बघेल, यशकुमार यादव, रामस्वरूप साहू, रामसुन्दर साहू, रामदास वैष्णव, दैनिक राम मंडावी, हरीश नागेश, चैनुराम नागेश, संकुलता रामटेके, सरिता ठाकुर, बिसेसर सिक्का, प्रदीप शर्मा, विजय बहादुर परिहार, कुमारी बाई पटेल, राकेश दुबे, हेमंत साहू, मोहित द्विवेदी, महेश कश्यप, यमराज ओंटी, देवन नेताम, मनोज निर्मलकर, भद्रो सिंह राजपुत, दाउलाल ध्रुव, हरीश मांझी व बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।