Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जब निकला अचानक जहरीला सर्प, मचा हड़कंप 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। आज उस समय नेशनल हाइवे सड़क मैनपुर गरियाबद मार्ग मे हड़कंप मच गई जब एक काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जहरीले सर्प निकला यह तो छात्र ने सुझ बुझ के साथ बगैर डरे मोटर सायकल को रोका और बड़ी दुर्घटना टली तथा सांप को देखने नेशनल हाइवे में भीड़ लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर निवासी समीर सेन जो काॅलेज का छात्र है आज सुबह अपने मोटर सायकल से काॅलेज जा रहा था कि मैनपुर से लगभग 30 किमी दूर जोबा से पहले अचानक उसके पैर के नीचे किसी जीव के चलने का अहसास हुआ नीचे देखने पर पैरदान से लेकर पेट्रोल टंकी तक जहरीले सांप लपेटे हुआ था यह तो छात्र ने सुझ बुझ के साथ मोटर सायकल को सड़क के किनारे किया और जहरीले सर्प मोटर सायकल से निकलकर जंगल की तरफ चला गया एक बड़ी दुर्घटना टली बारिश के इन दिनों में मैनपुर वनांचल क्षेत्र में जहरीले सर्प खड़े वाहनो में अक्सर घुस जाते है और भी इस तरह के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके है।