Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव जंगल में बंदरों को चना खिलाते नजर आए 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज नया वर्ष के प्रथम दिन जंगल में वाहन रोक कर बंदरों को चना,फल खिलाते नजर आए। बंदरों का झुंड MLA जनक ध्रुव के हाथों चना फल खाते विडियो में दिखाई दे रहा है । आज बुधवार को MLA जनक ध्रुव सुबह 11 बजे ग्राम गुजरा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग सिकासर सड़क के किनारे जंगल में बंदरों का झुंड को देखकर MLA जनक ध्रुव ने अपने वाहन को रोका और वाहन से नीचे उतर कर चना तथा फल बंदरों को खिलाया।

बंदरों की झूंड MLA के हाथों बड़े चाव से चना और फल खिलाते दिखाई दे रहे हैं इस दौरान MLA द्वारा बंदरों को चना खिलाते देख आने जाने वाले राहगीरों की भारी भीड़ लग गई। गरियाबंद मैनपुर मार्ग पर पिछले कुछ वर्षों से बंदरों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और आए दिनों इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों द्वारा बंदरों को फल और चना खिलाते दिखाई देते हैं।

MLA जनक ध्रुव ने चर्चा में बताया वह जब भी इस मार्ग से आना जाना करते बंदरों को चना और फल खिलाते हैं। वन्य प्राणियों के प्रति लोगों में दया भाव होनी चाहिए‌। उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया है कि इस मार्ग पर वाहन धीरे चलाए क्यों कि हमेशा इस मार्ग में बंदरों की झूंड सहित अन्य वन्य प्राणियों का आना जाना लगा रहता है।