Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में शामिल होने देहारगुड़ा पहुंचीं तो ग्रामीणो ने गाजेबाजे के साथ किया जोरदार स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। आज के छात्र देश के भावी कर्णधार है और हमे सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारे क्षेत्र में चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या खेलकूद प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारे क्षेत्र के प्रतिभाओ ने राज्य और नेशनल स्तर में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये हैं। उक्त बातें जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने ग्राम देहारगुड़ा माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित आनंद उत्सव रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य कैनीबाई ओटी, पूर्व सरपंच कुंजोबाई नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे। स्मृति ठाकुर के ग्राम देहारगुड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे फुलमाला आतिशबाजी कर ऐतिहासिक स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ग्राम देहारगुड़ा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए घोषणा किया तो पूरा परिसर तालियो से गूंज उठा और उन्होने कहा इस तरह के आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से हमारे क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है। जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा ग्राम देहारगुड़ा में स्कूल भवन की कमी के चलते यहां के छात्र -छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रंगमंच में शेड निर्माण एवं नलकूप खनन के लिए घोषणा किया वही ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे ने गांव के कई समस्याओं से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकेश सांडे, संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, संतराम साहू, चित्रसेन पटेल, कांतिलाल साहू, पूर्व सरपंच देवन नेताम, पवन दीवान, जुगलाल दीवान, घनश्याम सांडे, किर्तन सांडे, दुर्जन, कुंजबिहारी, कुलेश्वर, परमेश्वर मरकाम, हुमन दीवान, योगेश्वर चिंडा, खिलेश्वर दीवान, पालसिंह प्रधान, दिनेश विश्वकर्मा, केसर नेगी, रामप्रसाद, हितराम सांडे, गांड़ाराय दीवान, अमीरचंद मांझी, तिजउराम दीवान, बिमलाबाई चिंडा, नीलकुमारी, काजल सांडे, यशमोतिन दीवान, गीताबाई, सुनीता दीवान, तारा साहू, ललिता जालेश, नागेन्द्र राणा, गोवर्धन नागेश, भरत दीवान एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण छात्र उपस्थित थे।