Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुम्हार समाज के अष्टचक्र पूजा में शामिल होने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव तो गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम नदीपारा मे कुम्हार समाज द्वारा तीन दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ अष्टचक्र पुजा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने विधायक जनक ध्रुव जैसे ही नदीपारा पहुंचे कुम्हार समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत करते हुए फूलमाला से लाद दिया और विधायक जनक ध्रुव ने पूरे गांव का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से उनका घर-घर जाकर हालचाल जाना। कुम्हार समाज के विष्णु महायज्ञ अष्टचक्र का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की साथ ही कुम्हार समाज के लोगो के द्वारा जो भी मांग पत्र विधायक को दिया गया।

जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही जिड़ार मुख्यमार्ग से लेकर नदीपारा ,अचानपुर,खामभाठा, देहारगुड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण करवाने की बात कही , विधायक ने एक सप्ताह के भीतर सर्वे कार्य करने का निर्देश विभाग को दिया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनक ध्रुव ने कहा कुम्हार समाज का काफी गौरव शाली इतिहास रहा है। इस समाज के बिना हमारी कोई भी धार्मिक कार्यक्रम पूरा नहीं हो सकता क्योंकि दीपक और कलशा बनाने का कार्य इनका पुस्तैनी कार्य है। श्री ध्रुव ने कहा दूसरो के घरो को रौशनी से जगमगाने वाले कुम्हार समाज के लोग आज समस्याओं से घिरा हुआ है। इनके समस्याओं के समाधन के लिए ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत है। माटी कला बोर्ड के माध्यम से इनके विकास और उन्नति के लिए कार्य योजना बनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गेंदु यादव,निहाल नेताम, कुम्हार समाज के अध्यक्ष जोगनी बाई सचिव रिपुसुदन पाडें, उमांशंकर पांडे, उदेराम पाडें,, मोहनूराम पाडें, धर्मेन्द पाडें, टंकधर, पीलाजी, लखन, सोमनाथ, केजुराम,गेंदलाल, चंदन सिंह, मेघनाथ, मोहन पाडें, बेनु पाडें, दिलवर, भानूशंकर, पारेश्वर पाडें, सुहागा पाडें, पीलाबाई, जामवंती पाडें, रूखमणी, पदमनी पाडें, जंयती पाडें, बालोबोई, फरसुराम, खोवेन्द्र पाडें,टिकमन,डिलेश्वरी,पुरूषोत्तम,कुंतोला, लोचन चक्रधारी,बलराम,कार्तिक,दयाबती,केकती, कलेन्द्री,छन्नु साहू,चेतन यादच,नकुल यादव, मोहन साहू,चेतन नागेश सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...