Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नदी नालों को पैदल पार कर जब MLA जनक ध्रुव मोटर साइकिल चलाते अचानक ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • MLA जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने गांव -गांव में किया ऐतिहासिक स्वागत
  • पैरी नदी में पुल के साथ देहारगुड़ा, जाड़ापदर सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा मुलाकात

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव अपने अलग अंदाज से जाने पहचाने जाते हैं। आज शुक्रवार झमाझम बारिश के बीच पैरी नदी को पैदल पारकर MLA जनक ध्रुव अचानक जब ग्रामीणों से मुलाकात करने स्वयं मोटर साइकिल चलाते कई गांव पहुंचे तो MLA को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये और फुल माला के साथ आत्मीयता से उनका स्वागत किया। MLA जनक ध्रुव ने कई ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात किया उनके हालचाल जाने और तो और खेतों में पहुंचकर फसलों की स्थिति देखा किसानों से चर्चा किया।

बारिश के बीच भींगते हुए MLA जनक ध्रुव मोटर साइकिल से गांवों में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, डोमार साहू, तनवीर राजपूत, जाड़ापदर सरपंच उपासीन नागेश, पूर्व सरपंच हरचंद ध्रुव और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव आज दोपहर को मैनपुर से देहारगुड़ा पहुंचे और यहां से आमागुड़ा मार्ग होते हुए राजपुर के लिए रवाना हुए लेकिन पैरी नदी में पुल नही होने के कारण और नदी में बाढ़ के कारण जनक ध्रुव पैदल नदी पार किये साथ ही मोटर साइकिल स्वयं चलाते हुए अचानक राजपुर पहुंचे। राजपुर में जाड़ापदर सरपंच श्रीमती उपासीन नागेश, उपसरपंच छबिलाल नागेश के नेतृत्व में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां एक मात्र शिक्षिका द्वारा पांच कक्षाओं के बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है। यहां स्कूली बच्चो से MLA ने कई सवाल पूछे बच्चो ने सवालों के सही जवाब दिये तो विधायक ने तत्काल बच्चों को चाकलेट वितरण किया। साथ ही स्कूल परिसर में चारों तरफ बागवानी लगवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

ग्राम राजपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों एवं पालकों से चर्चा किया। बच्चों को चाकलेट वितरण किया। ग्राम जाड़ापदर पहुंचकर MLA जनक ध्रुव ने कई ग्रामीणों से मुलाकात किया इस दौरान ग्रामीणों ने जनक ध्रुव का आत्मीयता से स्वागत किये। साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया कि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र पैरी नदी को पार कर देहारगुड़ा पढ़ाई करने जाते हैं। सड़क और पुल निर्माण की मांग किया। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया जायेगा।

पीएम जनमन योजना के तहत जाड़ापदर राजपुर देहारगुड़ा तक पक्की सड़क के साथ ही पुल निर्माण की मांग किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से यशवंत नागेश, चरण ओटी, खामसिंह नेताम, जगनाथ नागेश, रामचरण नागेश, नंदलाल नागेश, लालसिंह नागेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत नागेश, खामसिंह नेताम, अभीराम नागेश, मुकेश नागेश, हरसिंह नागेश, बालचंद नेताम, गौतम नेताम, मोहित नेताम, लिलेश्वर, तिर्थराज नागेश, तिजेश्वर नागेश, सोनु नेताम, केशव नाथ, गेंदलाल, नरसिंह नेताम, मधुराम नागेश, विशेश्वर, चरण नागेश, कांशीराम नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। विधायक जनक ध्रुव के अचानक मोटर साइकिल से ग्रामीण क्षेत्रो के गांवों के निरीक्षण की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमलों में हड़कंप देखने को मिला।

  • लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाड़ापदर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

MLA जनक ध्रुव ग्राम जाड़ापदर में लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का अकास्मिक निरीक्षण किया यहां विभिन्न प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे छात्र -छात्राओ ने शिक्षक की समस्याओ से अवगत कराया साथ ही औद्योगिक संस्थान में समस्याओ के समाधान की मांग किया।