Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दलदल के कारण कच्ची मार्ग पर जब कार फंसने लगी तब MLA जनक ध्रुव ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनने

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद जिले के सिकासार पहाड़ी से लगे ग्राम गोड़रबाय, डुमरबहारा पहुंचे MLA ध्रुव

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज बिहड़ दुरस्त वनाचंल के ग्रामों में पहुंचकर जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामों की समस्याओं को नजदीक से देखा। वहीं कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अफसरो को फोन कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। MLA जनक ध्रुव जिस ग्रामों तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। ऐसे ग्रामों में ट्रेक्टर में सवार होकर पहुंचें तो ग्रामीण MLA को ट्रैक्टर में आते देख खुशी से झुम उठे और MLA ध्रुव का जोरदार स्वागत किया। सिकासार जलासाय के पहाड़ी इलाके में बसे ग्राम गोड़रबाय एवं डूमरबाहरा विधायक जनक ध्रुव पहुंचे और यहां ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। इन समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया है । MLA गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम रायआमा के लिए रवाना हुए, जहां कोदोपाली मुख्य मार्ग से आगे खराब दलदल कच्ची सड़क के चलते कार आगे नहीं जा रहा था, जिसके बाद MLA जनक ध्रुव ने गांव से ट्रेक्टर मंगवाकर ट्रैक्टर में सवार होकर कीचड़ से सराबोर रास्ते से गुजरते हुए 03 किलोमीटर दूर ग्राम रायआमा पहुंचे, गांव पहुंचते ही विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के महिला पुरूष अपने बीच MLA को पाकर खुशी से गदगद हो गए।

बाजे गाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया। जनक ध्रुव ने कहा कि आपके गांव को पक्की सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

वहीं दूसरी ओर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA सबसे पहले ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर विश्वकर्मा पुजा में शामिल हुए, जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात वे ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। वे ग्राम कुड़ेरादादर पहुंचे एवं गणेशोत्सव कार्यक्रम व विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होते हुए सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए स्थानीय समस्याओं से रुबरु हुए। मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम डुमरबाहरा के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने गणेशोत्सव समिति के कार्यक्रम में शामिल होते हुए भजन कीर्तन में स्थानीय लोगों एवं बच्चों के साथ पूजा अर्चना किये।

वहीं ग्राम डुमरबाहरा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए लोगों से भेंट मुलाकात की। वहीं सुदुर मलेवा डोंगर के नीचे बसे ग्राम रायआमा के रवाना हुए, जहां कोदोपाली मुख्य मार्ग से आगे खराब सड़कों के चलते कार आगे नहीं जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने गांव से ट्रेक्टर मंगवाकर ट्रेक्टर में सवार होकर कीचड़ से सराबोर रास्ते से तीन किलोमीटर दूर ग्राम रायआमा पहुंचे, जहां पहुंचते ही विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के महिला पुरूष अपने बीच MLA को पाकर बाजे गाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत करते हुए विधायक को मंचासीन किए।