Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जब जिला पंचायत सभापति श्रीमती नेताम ने आंख में पट्टी बांध मटकी फोडने डंडा लेकर बढे,उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने तालिया बजाकर किया जमकर उत्साहवर्धन

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – आज हरेली त्यौहार के अवसर पर मैनपुर विकासखण्ड के विभिन्न गौठानों व ग्रामो में महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम अपने आप को रोक नही पाई और महिलाआें के उत्साहवर्धन के लिए स्वंय मटकी फोड कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के आंखो में पट्टी बांधकर हाथो में एम्पायर द्वारा डंडा पकडा दिया तो श्रीमती लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे ही मटकी फोडने के लिए अपने कदमों को आगे बढाया उपस्थित सैकड़ाें महिलाओं की भीड़ व ग्रामीणाें ने जमकर तालिया बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने अनेक खेल कार्यक्रमो में हिस्सा भी लिया। हमारें संवाददाता से चर्चा करते हुए श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि वे स्वंय दुरस्थ ग्रामीण अंचल में निवास करने वाली है और बचपन से उनका खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे, उनका विशेष लगाव रहा है। आज क्षेत्र के ग्रामीण महिला बहनों को खेलकूद प्रतियोगिता में खेलते देखकर उन्होने ने भी स्वंय इस प्रतियोगिता में भाग लिया। महिलाओं ने उनका जमकर उत्साहवर्धन किया।

श्रीमती नेताम ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं व बालिकाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, इस तरह के खेल आयोजन व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने से क्षेत्र में दबी प्रतिभाओ को सामने का अवसर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *